Odisha Crime: ओडिशा से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां ढेंकानाल जिले में शुक्रवार की देर रात वन्यजीवों की रक्षा करते हुए एक फॉरेस्ट गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना हिंदोल के जंगलों में उस समय हुई, जब नियमित गश्त के दौरान वन विभाग की टीम पर शिकारियों ने अचानक हमला कर दिया. फॉरेस्ट गार्ड गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
13 लोगों की एक टीम के साथ गश्त पर निकले थे प्रह्लाद
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 3 बजे शिकारियों ने अचानक फॉरेस्ट गार्ड पर हमला कर दिया. इस हमले में फॉरेस्ट गार्ड के पेट में गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे तत्काल पहले हिंदोल सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने अंगुल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान प्रह्लाद प्रधान (37 वर्ष) के रूप में हुई. वह 13 लोगों की एक टीम के साथ गश्त पर निकले थे.
डीएफओ सुमित कुमार कर ने बताया
इस हमले के बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार शिकारियों को पकड़ लिया. उनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं. अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हैं. ढेंकानाल के डीएफओ सुमित कुमार कर ने बताया, “हमारी टीम एक नियमित गश्त के लिए जंगल में गई थी. इसी दौरान शिकारियों के एक गिरोह ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें प्रह्लाद प्रधान घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. हमने चार शिकारियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.”