Operation Sindoor: नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, सरहद पार करने वालों की हो रही चेकिंग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां खुली सीमा के मुख्य व पगडंडी पर चौकसी बरत रही है. सरहद आर-पार करने वालों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. सोनौली सीमा पर किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए एसएसबी की 22 वीं बटालियन व पुलिस के जवान संयुक्त रूप से लोगों की चेकिंग कर रहे हैं.

नेपाल से भारत प्रवेश करने वाले सभी वाहनों व उसमें रखे सामानों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. सरहद आर-पार करने वालों के पहचान पत्र की भी जांच की जा रही है. सीमा पर लगे सीसी कैमरों व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी बढ़ाकर सरहद की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

परसामलिक, बरगदवा, सोनौली, ठूठीबारी, निचलौल, नौतनवा व कोल्हुई थाना थाना क्षेत्र में स्थित नेपाल आवागमन के रास्तों पर स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी आने-जाने वालों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा एसएसबी जवान की गश्ती टीम निरंतर नोमेंस लैंड किनारे गश्त में जुटी है. एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट है. किसी भी अराजक गतिविधि से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं. सीमा पर आवागमन कर रहे लोगों को जांच-पड़ताल के बाद ही भारत प्रवेश की अनुमति के निर्देश दिए गए हैं.

Latest News

Varanasi: गांव की पगडंडियों से निकल कर आसमान में उड़ने लगे है महिलाओं के हौसले

Varanasi: सरकार द्वारा दिए गए ड्रोन ने कशी के महिलाओं को पंख लगा दिया तो ,अब ड्रोन पायलट महिलाओं...

More Articles Like This