Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस तनाव के बीच 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारत पर हमले किए. हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन हमलों को असफल कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान की एक और मिसाइल का नाम सामने आ रहा है, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया है. दरअसल, अब्दाली मिसाइल को जैसलमेर में भारतीय सेना ने मार गिराया है. मालूम हो कि इस मिसाइल की रेंज करीब 450 किमी है. पाकिस्तान द्वारा किया गया यह मिसाइल हमला दिखाता है कि पाकिस्तान अपनी ताकत को दिखाना चाह रहा है.
मालूम हो कि इस मिसाइल हमले के साथ ही पाकिस्तान भारत को उकसाना चाह रहा है. अब्दाली एक बैलेस्टिक मिसाइल है. पाकिस्तान को ये लगता है कि उसके उकसावे में आकर भारत बैलेस्टिक मिसाइल से हमले करेगा. हालांकि, पाकिस्तान यह भूल जाता है कि हमारे पास उससे भी अधिक काम के और उन्नत किस्म के हथियार हैं. भारत संयम से काम लेना जानता है. मालूम हो कि अब्दाली मिसाइल एक विपन सिस्टम यानी हथियार प्रणाली है. यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है. पाकिस्तान ने इस टेस्ट को एक्सरसाइज इंडस नाम दिया है.
अब्दाली की 450 किमी है रेंज
मालूम हो कि इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है. अब्दाली मिसाइल को ही हत्फ 2 के नाम से भी जाना जाता है. इस मिसाइल को पाकिस्तान के अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग ने बनाया है. यह एक शॉर्ट रेंज की मिसाइल है. अब्दाली बैलेस्टिक मिसाइल हत्फ 1 का एडवांस वर्जन है. पाकिस्तान इस मिसाइल को लेकर दावा करता है कि अब्दाली मिसाइल अत्याधुनिक नेविगेशन सिस्टम से लैस है. इसलिए यह सटीक निशाना लगाने में सक्षम है.