Operation Sindoor: भारतीय सेना के हमले में घायल पाक के दो और सैनिकों की मौत, 13 हुई मृतकों की संख्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने हो गई थी. पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की तो भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सेना के घायल दो और जवानों की मौत हो गई है. मृतक सैनिकों की पहचान पाकिस्तान वायु सेना के हवलदार मुहम्मद नवीद और वरिष्ठ तकनीशियन मुहम्मद अयाज शहीद के रूप में हुई है.

मारे गए पाकिस्तान के 13 जवान, 78 घायल

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तान के कई जवान घायल हुए थे. इन्हीं घायलों में से दो की मौत हो गई है, जबकि 78 अन्य का उपचार जारी है. इसके साथ ही पाकिस्तान सशस्त्र बलों के मारे गए कर्मियों की कुल संख्या 13 हो गई है.

मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों ने खुलासा किया कि पाकिस्तान में एक दर्जन से अधिक सैन्य ठिकानों पर भारत के सटीक हमलों में पाकिस्तान वायु सेना के लगभग 20 प्रतिशत बुनियादी ढांचे और कई PAF लड़ाकू विमान नष्ट हो गए. सूत्रों ने कहा कि भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक क्षेत्रों पर सशस्त्र ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तानी प्रयासों के जवाब में किए गए हमलों में सरगोधा और भोलारी जैसे प्रमुख गोला-बारूद डिपो और हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां PAF के F-16 और J-17 लड़ाकू विमान तैनात थे.

हमले में कई एयरबेस को हुआ भारी नुकसान

सिंध के जमशोरो जिले में भोलारी एयर बेस पर हमले में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ और चार वायुसैनिकों सहित 50 से अधिक लोग मारे गए. मालूम हो कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान जवाबी हमलों के हिस्से के रूप में, भारत ने चकलाला में नूर खान, शोरकोट में रफीकी, चकवाल में मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कर्दू, भोलारी और जैकोबाबाद के सैन्य प्रतिष्ठानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाया था.

Latest News

FY27-28 तक बढ़कर 25-30 गीगावाट हो जाएगी भारत में स्टोरेज-बैक्ड रिन्यूएबल एनर्जी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी: Report

क्रिसिल रेटिंग्स (CRISIL Ratings) की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्टोरेज-बैक्ड रिन्यूएबल एनर्जी (Storage-Backed Renewable Energy)...

More Articles Like This