Orai Accident: टायर फटने से पलटा ट्रक, तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Orai Road Accident: कानपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार की दोपहर उरई में एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखोली के सामने झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर झांसी की ओर से कानपुर जा रहा प्याज लदा तेज रफ्तार ट्रक हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया. इस हादसे में दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

वाहन के इंतजार में खड़ी थी महिलाएं

जानकारी के अनुसार, ग्राम जखोली निवासी अनंतराम की बहन लौंगश्री (45 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय बलवान, निवासी ऊसरगांव (कोतवाली कालपी), मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को अपनी बेटी वंदना (20) के साथ मायके आई हुई थी. शुक्रवार की दोपहर लौंगश्री, उनकी भाभी माया देवी (65) पत्नी अनंतराम, नाती अरमान सिंह (18) पुत्र जयवीर सिंह और वंदना गांव के बाहर नेशनल हाईवे किनारे घर लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

इसी दौरान झांसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार प्याज लदे ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया. इस दुर्घटना में माया देवी और उनकी ननंद लौंगश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंदना और अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक पलटने से चालक की भी मौके पर मौत हो गई.

दुर्घटना की वजह से हाईवे पर लगा जाम

हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रभावित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा उरई मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए वंदना को झांसी रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया. पुलिस मृतक ट्रक चालक की पहचान करने में जुटी हैं. पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर आवागमन सुचारू कराया.

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतकों और घायलों के परिजनों से बातचीत की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Latest News

17 January 2026 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This