Pahalgam Terror Attack: राजौरी में दिखे तीन संदिग्ध, तलाशी अभियान जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: बीते 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया है. इस बीच, राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां और सेना के जवान इलाके में तलाशी ले रहे हैं, ताकि संदिग्धों को पकड़ा जा सके और इलाके में सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

यह अभियान दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद शुरू किया गया था, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक शामिल थे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़े अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे.

आतंकियों के ठिकाने का हुआ था भंडाफोड़

सुरक्षा बलों को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल क्षेत्र के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक आतंकवादी ठिकाना मिला और उसे सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, इस ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

मिले थे ये हथियार

बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 5 एके-47 राइफलें, 8 एके-47 मैगजीन, 1 पिस्तौल और उसका मैगजीन, एके-47 के 660 राउंड गोलियां, 1 पिस्तौल के एक राउंड गोलियां और एम4 के 50 राउंड गोलियां शामिल थीं.

Latest News

CM योगी ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। यह उनकी...

More Articles Like This