Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रविवार की देर रात उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में जहां एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं अर्धसैनिक बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हमले की जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक. कोहाट जिले के दर्रा आदम खेल में टोर चप्पूर पुलिस चौकी पर रात करीब एक बजे अज्ञात हमलावरों ने कई तरफ से गोलीबारी की. गोलाबारी की वजह से पूरा इलाका थर्रा गया.
ढाई घंटे तक हुई गोलीबारी
कोहाट के जिला पुलिस अधिकारी जाहिदुल्ला खान ने बताया कि पुलिस और हमलावरों के बीच ढाई घंटे तक चली गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक जवान घायल हो गया. जाहिदुल्ला ने बताया कि हमलावरों का लक्ष्य चौकी पर कब्जा करना था, लेकिन उनका प्रयास विफल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन विस्फोटक उपकरण जब्त कर लिए हैं और तलाशी अभियान जारी है.
खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर ने की घटना की निंदा
इस आतंकी हमले की खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने कड़ी निंदा की है. कुंडी ने घायल अर्धसैनिक बल के जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में एक सैनिक के मारे जाने और एक अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुआ. मालूम हो कि खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा कर्मियों पर यह कोई पहला हमला नहीं है. यहां लगातार आतंकी घटनाएं देखने को मिल रही है.