PoK: पीओके में प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार, अधिकतर मांगें मानी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PoK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बीते कई दिनों से हो रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पीओके में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को झुका दिया है. पाकिस्तान सरकार ने प्रदर्शनकारियों की अधिकतर मांगें मान ली हैं और समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके साथ ही पीओके में बीते कई दिनों से चल रहा हिंसक विरोध-प्रदर्शन बंद हो गया.

मालूम हो कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बीते कई दिनों से हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे. इस विरोध-प्रदर्शन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों घायल हुए. शनिवार को पाकिस्तान की संघीय सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच विरोध-प्रदर्शनों को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत पाकिस्तान सरकार ने प्रदर्शनकारियों की कई मांगें मान ली हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीओके में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को मुजफ्फराबाद भेजा. पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने लगातार दो दिनों तक गहन चर्चा की, जो बीती रात को समाप्त हुई. संसदीय कार्य मंत्री तारिक फजल चौधरी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. उन्होंने लिखा कि ‘प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएसी) के साथ अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. प्रदर्शनकारी अपने घरों को लौट गए हैं. सभी सड़कें फिर से खोल दी गई हैं. यह शांति की जीत है.

विरोध-प्रदर्शन समाप्त करने के लिए 25 बिंदुओं वाले एक समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें पाकिस्तान सरकार हिंसा में मारे गए लोगों के लिए मुआवजा देगी, हिंसा की घटनाओं के लिए आतंकवाद के मामले दर्ज किए जाएंगे, जिनमें प्रदर्शनकारी मारे गए. शरीफ सरकार ने पीओके के मुजफ्फराबाद और पुंछ संभागों के लिए दो अतिरिक्त इंटरमीडिएट और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्थापित करने पर भी सहमति व्यक्त की. स्थानीय सरकार मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए 15 दिनों के अंदर स्वास्थ्य कार्ड के लिए धनराशि जारी करेगी और संघीय सरकार द्वारा पीओके के प्रत्येक जिले में चरणबद्ध तरीके से एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी.

यह भी सहमति हुई कि संघीय सरकार पीओके में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए 10 अरब पाकिस्तानी रुपये देगी. जैसा कि प्रदर्शनकारियों की मांग थी, उसके अनुसार, पीओके में मंत्रिमंडल का आकार घटाकर 20 मंत्रियों और सलाहकारों तक सीमित किया जाएगा, और प्रशासनिक सचिवों की संख्या भी 20 से अधिक नहीं होगी. सरकार के आकार को कम करने के लिए कुछ विभागों का विलय किया जाएगा. यह सहमति बनी कि पाकिस्तान सरकार नीलम घाटी सड़क के काहोरी/कामसेर (3.7 किमी) और चपलानी (0.6 किमी) पर दो सुरंगों के निर्माण के लिए अध्ययन करेगी. साथ ही कानूनी और संवैधानिक विशेषज्ञों वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति पीओके विधानसभा के सदस्यों के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी. इसके अलावा बातों पर भी पर भी सहमति बनी.

Latest News

भीषण सड़क हादसे में भारतीय दम्पत्ति की मौत, तीन बच्चे भर्ती, छुट्टियां मनाने गया था परिवार

Italy: इटली में एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय दम्पत्ति की मौत हो गई. मिनी बस और वैन की...

More Articles Like This

Exit mobile version