जम्मूः सुरक्षाबलों और घुसपैठियों के बीच राजौरी से सटे पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी हो रही है. सोमवार की सुबह भारतीय सेना ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया और उसे चुनौती दी, जिसके बाद से गोलीबारी जारी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सेना के जवानों ने बाड़ के आगे डब्बी इलाके में जीरो लाइन के पास संदिग्ध घुसपैठियों को देखा. इस पर तुरंत गोलीबारी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि संदिग्ध समूह ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई.
सूत्रों की माने तो, सेना के जवानों का अभियान जारी है और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है. गोलीबारी हो रही है.