Boat catches fire: गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पोरबंदर सुभाषनगर जेट्टी पर लंगर डाले एक नाव में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस की यह नाव चावल और चीनी से भरी हुई थी, जिसमें आग लग गई.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया. चावल से लदे होने की वजह से नाव में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, इसलिए नाव को समुद्र के बीच में खींचा लिया गया. जानकारी के अनुसार, यह नाव सोमालिया के बोसासो जा रही थी, इसी दौरान आग लगने की घटना हुई. फिलहाल, फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
#WATCH | Gujarat | A ship anchored at Porbandar Subhashnagar Jetty caught fire.
The ship, which belongs to Jamnagar-based HRM & Sons, loaded with rice and sugar, caught fire, and three fire brigade vehicles arrived at the scene. The ship was towed to the middle of the sea as the… pic.twitter.com/30qIN02cv7
— ANI (@ANI) September 22, 2025