Flood in Punjab: पंजाब में लगातार भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी और भुलत्थ जैसे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. रविवार को जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी कर उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने बताया
कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने बताया कि भारी बारिश की वजह से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़कर 2.35 लाख क्यूसेक हो गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इसीलिए प्रभावित इलाकों के लोगों को बिना देर किए सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए.
बचाव कार्य में जुटीं सेना और NDRF टीमें
बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय सेना और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें लगातार काम कर रही हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों सुल्तानपुर लोधी और भुलत्थ इलाके हैं.
पंजाब के कई जिले बाढ़ की जद में
पंजाब के कई जिले बाढ़ की जद में हैं, जिनमें तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला और अमृतसर शामिल हैं. ये सभी जिले हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश की वजह से सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान पर आने से प्रभावित हुए हैं.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने कपूरथला जिले में और अधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर होने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की है.