मानसाः पंजाब से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां मानसा में पटियाला हाईवे रोड पर गांव कोटड़ा के पास दो स्विफ्ट गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही थाना सदर मानसा की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रतिया वासी उपकार सिंह (67 वर्ष) उनकी पत्नी शिवेंद्र कौर (62) की स्विफ्ट कार का दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी से टक्कर हो गई, हादसा इतना भयंकर था की दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे में इनकी हुई मौत
इस दुर्घटना में उपकार सिंह और उनकी पत्नी शिवेंद्र कौर के अलावा दूसरी गाड़ी में सवार बलकार सिंह उर्फ बॉबी (23 वर्ष) वासी मलकपुर ख्याला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार एक व्यक्ति अमनदीप सिंह (23 वर्ष) गंभीर रूप में घायल हुआ है.
घायल व्यक्ति का चल रहा इलाज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को मनसा सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बठिंडा की इमेज के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. थाना सदर मानसा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मानसा में भेजा. दुर्घटना की जांच कर रही है.