Rajkot Accident: गुजरात से दुखद खबर सामने आई है. यहां राजकोट में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार एक कार पुल से नीचे गिर गई. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस ने कार के अंदर से कंकाल बरामद किया.
पुल से कार के गिरते ही लगी आग
जानकारी के अनुसार, राजकोज से करीब 40 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ. गोंडल-अटकोट हाईवे पर मोटा मांडवा और मोटा दड़वा गांवों के बीच एक तेज रफ्तार कार कार अनियंत्रित होकर 8 फीट की ऊंचाई से पुल के नीचे गिर गई. कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई.
आग लगते ही जाम हो गए कार के दरवाजे
बताया गया है कि इस आग की वजह से कार के दरवाजे जाम हो गए थे. इससे उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए. जिससे कार में सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
कार के अंदर मिले दो कंकाल
घटना की जानकारी मिलने पर फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. कार के अंदर जांच करने पर दो लोगों के कंकाल मिले, जिससे हादसे की भयावहता का पता चलता है.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान चौधरी आशा, चौधरी नीता और बरैया प्रयाग के रूप में हुई. तीनों टीचर हैं और छोटा उदयपुर में रहते थे. ये सभी परिवार के काम से गोंडल आए थे. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.