लाल किला ब्लास्ट: मृतकों और घायलों की लिस्ट आई सामने, कई पीड़ितों की हुई पहचान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Red Fort Blast: बीते सोमवार की शाम राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए तेज विस्फोट से दिल्ली दहल उठी. धमाके के बाद मौके पर चीख-पुकार के बीच लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तेज धमाके से जहां 11 लोगों की जिंदगी सदा के लिए खामोश हो गई, वहीं 29 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना में मारे गए और घायल लोगों की एक लिस्ट सामने आई है. मृतकों में से कुछ की पहचान अभी अज्ञात है.

आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियों को शक है कि, जिस आई-20 कार में धमाका हुआ, उसमें फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था. पुलिस कार में सवार शख्स, जिसकी मौत हुई, उसका डीएनए टेस्ट करवाएगी. इसके बाद ही पुष्टि होगी कि कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद ही सवार था या नहीं.

सामने आई मृतकों और घायलों की लिस्ट, इस प्रकार है अभी तक मिली मृतकों और घायलों की सूची-

  1. शायना परवीन, पुत्री मोहम्मद सैफुल्लाह, ख्वाब बस्ती, मीर रोड, शकूर की दंडी, दिल्ली (घायल)
  2. हर्षुल, पुत्र संजीव सेठी, गदरपुर, उत्तराखंड, घायल
  3. शिवा जायसवाल, पुत्र अज्ञात, देवरिया, उत्तर प्रदेश, घायल
  4. समीर, पुत्र अज्ञात, मंडावली, दिल्ली, घायल
  5. जोगिंदर, पुत्र अज्ञात, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली, घायल
  6. भवानी शंकर शर्मा, पुत्र अज्ञात, संगम विहार, दिल्ली, घायल
  7. अज्ञात (मृत)
  8. गीता, पुत्री शिव प्रसाद, कृष्णा विहार, दिल्ली, घायल
  9. विनय पाठक, पुत्र रामकांत पाठक, आया नगर, दिल्ली, घायल
  10. पप्पू, पुत्र दूधवीर राम, आगरा, उत्तर प्रदेश, घायल
  11. विनोद, पुत्र विशाल सिंह, बटजीत नगर, दिल्ली, घायल
  12. शिवम झा, पुत्र संतोष झा, उस्मानपुर, दिल्ली, घायल
  13. अज्ञात, घायल
  14. मोहम्मद शहनवाज, पुत्र अहमद जमां, दरियागंज, दिल्ली, घायल
  15. अंकुश शर्मा, पुत्र सुधीर शर्मा, ईस्ट रोहताश नगर, शाहदरा, घायल
  16. अशोक कुमार, पुत्र जगबंश सिंह, हसनपुर, अमरोहा, उत्तर प्रदेश (मृत)
  17. अज्ञात (मृत)
  18. मोहम्मद फारुख, पुत्र अब्दुल कादिर, दरियागंज, दिल्ली, घायल
  19. तिलक राज, पुत्र किशन चंद, रोहमपुर, हिमाचल प्रदेश, घायल
  20. अज्ञात, घायल
  21. अज्ञात (मृत)
  22. अज्ञात (मृत)
  23. अज्ञात (मृत)
  24. मोहम्मद सफवान, पुत्र मोहम्मद गुफरान, सीताराम बाजार, दिल्ली, घायल
  25. अज्ञात (मृत)
  26. मोहम्मद दाऊद, पुत्र जानुद्दीन, अशोक विहार, लोनी, गाजियाबाद, घायल
  27. किशोरी लाल, पुत्र मोहन लाल, यमुना बाजार, कश्मीरी गेट, दिल्ली, घायल
  28. आजाद, पुत्र रसूलुद्दीन, पांचवीं पुश्ता, करतार नगर, दिल्ली, घायल
कार ने इस रास्ते से दिल्ली में ली थी एंट्री

सूत्रों की माने तो, आई-20 कार ने हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर के रास्ते एंट्री की थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट में शामिल गाड़ी आमिर ने ली थी और उसके बाद आमिर ने तारिक को गाड़ी दी थी. इसके बाद तारिक ने कार डॉक्टर उमर मोहम्मद को दी थी. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली धमाके की जांच आधिकारिक तौर पर NIA कर सकती है. अभी तक धमाके की जांच स्पेशल सेल और लोकल पुलिस कर रही है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से दिल्ली धमाके का लिंक जुड़ने के बाद अब NIA को जांच सौंपी जा सकती है.

Latest News

Adani Group ने की दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-लोकेशन प्रोजेक्ट के साथ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सेक्टर में एंट्री

अदाणी समूह ने मंगलवार को बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) क्षेत्र में अपनी एंट्री की घोषणा की है. समूह...

More Articles Like This