धर्म परिवर्तन मामलाः छांगुर बाबा के दो सहयोगी ATS के फंदे में, बलरामपुर से दबोचा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: धर्म परिवर्तन मामले में मास्टर माइंड छांगुर बाबा के दो सहयोगी एटीएस के हत्थे चढ़ हैं. एटीएस ने सबरोज और शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी बलरामपुर से की गई है.

हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग का हुआ था खुलासा

मालूम हो कि हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि ईडी की टीम ने छांगुर बाबा और उसके करीबियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 60 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का पता लगाया है. इस दौरान कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी भी हुई थी. इस जांच की शुरुआत एटीएस लखनऊ की एफआईआर के आधार पर हुई थी, जिसमें गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े आरोप लगाए गए थे.

लव जिहाद बिग्रेड चला रहा था छांगुर बाबा

छांगुर बाबा को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई थी. छांगुर बाबा लव जिहाद बिग्रेड चला रहा था. उसने रशीद नाम के शख्स को लव जिहाद बिग्रेड का कमांडर बनाया था. रशीद छांगुर का गाजी था. छांगुर उसे गाजी कहकर ही बुलाता था. रशीद धर्मांतरण के लिए गाजी का काम कर रहा था.

RSS के नाम का इस्तेमाल, लेटर पैड पर PM मोदी की फोटो

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, छांगुर बाबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला लैटरहेड भी इस्तेमाल करता था, जिससे उसे सरकारी और राजनीतिक पहुंच मिल सके. जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा को “भारत प्रतिकार्थ सेवा संघ” नामक संगठन का अवध क्षेत्र का महासचिव बनाया गया था. इस संगठन का संचालन एक अन्य आरोपी ईदुल इस्लाम कर रहा था. एजेंसियों का कहना है कि इस संगठन का नाम जानबूझकर ऐसा रखा गया, जिससे लगे कि यह आरएसएस से जुड़ा है.

नागपुर में खोला था फर्जी सेंटर

ईदुल इस्लाम ने संगठन की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए नागपुर (जहां आरएसएस का मुख्यालय है) में एक फर्जी केंद्र भी खोल रखा था. दोनों आरोपी अपने संबंधों को पुख्ता दिखाने के लिए कई प्रमुख आरएसएस नेताओं के नाम लेते थे.

छांगुर बाबा ने खुद को बताया था निर्दोष

छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन ने बुधवार को अपने खिलाफ लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उन्हें कुछ भी नहीं पता. यह टिप्पणी उस समय आई थी, जब उन्हें एटीएस द्वारा मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था.

कौन है छांगुर बाबा? CM योगी का भी सामने आया था बयान

मालूम हो कि छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि उसने लालच देकर बड़ी संख्या में लोगों का अवैध धर्मांतरण कराया है. इस बाबा को लेकर सीएम योगी का भी बयान सामने आया था.

सीएम योगी ने कहा था, “आपने देखा होगा किस प्रकार की साजिशें हो रही हैं. अभी बलरामपुर में हम लोगों ने बड़ी कार्रवाई को आगे बढ़ाया. आपने देखा होगा, उसने रेट तय किए, धर्मांतरण के कार्यक्रम को कैसे आगे बढ़ाना है. हिंदुओं में, ब्राह्मणों में, क्षत्रियों में, सिखों में, ओबीसी जातियों में, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों में, लोगों को कैसे धर्मांतरण करना है, सबके रेट उसने तय किए हुए थे. विदेशों से धनराशि आ रही थीं.”

मुख्यमंत्री योगी आदिय्तनाथ ने कहा था, “आप सोचिए, 100 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन अब तक उसके 40 खातों में प्राप्त हुआ है और वह लगातार उस अभियान को बढ़ाने का कार्य कर रहा था. इस रूप में देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.।परिस्थितियां बदली हैं, उद्देश्य उनका वही है जो उस समय था, हां, काम का तरीका उन्होंने बदला है.”

Latest News

More Articles Like This