भरतपुर: राजस्थान से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा भरत में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की भोर में हुआ. तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए.
ट्रेलर से पीछे से टकराई तेज रफ्तार स्लीपर बस
यह हादसा सेवर थाना क्षेत्र में लुधावई पुलिया के पास कासगंज से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
एसआई अवधेश ने बताया
सेवर थाना के एसआई अवधेश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तत्काल जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.
मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी
जिला कलेक्टर कमर चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुधावाई के पास बस एवं ट्रोला के एक्सीडेंट स्थल का किया मौका निरीक्षण. घायलों के संबंध में जानकारी ली. अस्पताल में चिकित्सकों की विशेष टीम तैनात कर घायलों को त्वरित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए.