रूस: सेंट पीटर्सबर्ग के बाजार में धमाकों के बाद लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Market Fire:  रूस से धमाके की खबर सामने आई है. यहां सबसे बड़े बाजार सेंट पीट्सबर्ग में भीषण धमाकों के बाद के बाद बाजार में आग लग गई. इससे पूरे मार्केट कॉम्प्लेक्स में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई.

रूसी मीडिया के अनुसार

रूसी मीडिया के अनुसार, बुधवार की देर शाम रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर के सबसे बड़े बाजार में से एक सेंट पीट्सबर्ग में आग लग गई. आग लगने से पहले घटनास्थल एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पूरा मार्केट कॉम्प्लेक्स आग की लपटों में घिर गया. घटना के तत्काल बाद दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाजार में तेजी से आग फैलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में ऊंची-ऊंची लपटें और घना काला धुआं रात के अंधेरे में दिख रहा है.

घटना की जांच शुरु

रूसी आपातकालीन मंत्रालय के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ था, जिसके कारण आग तेजी से फैली. फिलहाल, आग लगने के कारणों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है. नेवस्की जिले के लोग अभियोजक (प्रासीक्यूटर) ऑफस ने आग लगने की वजह की जांच शुरू कर दी है.

एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

मंत्रालय के मुताबिक, बाजार में लगी आग को बुझाने के लिए 96 दमकलकर्मी और 26 उपकरण तैनात किए गए हैं. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि एक व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं, कम से कम एक लोगों के मौत की भी खबर है.

Latest News

अब विदेशी नागरिकों को अमेरिका में रहकर नौकरी करना होगा आसान, US में ‘ट्रंप गोल्डद कार्ड’ की घोषणा

Trump Gold Card: अमेरिका में भारत समेत कई देशों के स्टूडेंट अब पढ़ाई पूरी करने के बाद देश छोड़ने...

More Articles Like This