Russia powerful earthquake: बुधवार को भूकंप से रूस की धरती कांप गई. रूस के सुदूर पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप के तट पर बुधवार को 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया. इस भूकंप ने प्रशांत क्षेत्र में हलचल मचा दी.
यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. अमेरिका, जापान, न्यूज़ीलैंड, फिलीपींस, इक्वाडोर और हवाई जैसे क्षेत्रों में समुद्र तटों पर खतरे की घंटी बज रही है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह 1952 के बाद इस क्षेत्र का सबसे ताकतवर भूकंप है.
Roofs COLLAPSING, streets SHAKING
The earthquake’s menacing POWER in full display pic.twitter.com/Kk8atX4o6C
— RT (@RT_com) July 30, 2025
कमचटका के तट पर आज दिनभर में कम से कम छह भूकंप दर्ज किए गए, जिनकी तीव्रता 5.4 से 6.9 के बीच थी. हालांकि, ये सभी उस 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से कम शक्तिशाली थे. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी दी है कि रूस और इक्वाडोर के कुछ तटीय इलाकों में 3 मीटर से ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
जापान भी खतरे में: ट्रंप
सुनामी की आहट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “प्रशांत महासागर में आए भीषण भूकंप की वजह से, हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अलास्का और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत तट पर सुनामी निगरानी जारी है. जापान भी खतरे में है. मजबूत रहें और सुरक्षित रहें.”
सुनामी की आहट से कई देश खौफजदा
हवाई में सुनामी की चेतावनी के बाद होनोलूलू में सायरन बजाए गए और लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया. केंद्र ने बताया कि हवाई, चिली, जापान और सोलोमन द्वीप समूह में 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें टकरा सकती हैं.
Video shows just how STRONG underground TREMORS got
Cars start MOVING like crazy pic.twitter.com/dLHeLuGBpg
— RT (@RT_com) July 30, 2025
जापान ने भी टोक्यो खाड़ी सहित कई इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की है. न्यूज़ीलैंड में आपदा प्रबंधन एजेंसी ने तटीय इलाकों में “असामान्य और तेज़ धाराओं” की चेतावनी जारी की है. हालांकि, अभी वहां निकासी की ज़रूरत नहीं है.
फिलीपींस में भूकंपीय एजेंसी PHIVOLCS ने प्रशांत महासागर से सटे तटीय इलाकों में लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है. यहां एक मीटर से कम ऊंची सुनामी लहरों की आशंका है. वहीं, गुआम और अलास्का के कुछ हिस्सों में भी सुनामी वॉच जारी किया गया है.
❗️Underground TREMORS shook the coast of Avacha Bay after a STRONG 8.7M QUAKE
Tsunami threat in Kamchatka continues
Residents being EVACUATED https://t.co/PHmWoI73KO pic.twitter.com/pQ8xPpSCi2
— RT (@RT_com) July 30, 2025
यहां भी खतरे की आहट
अमेरिका के कैलिफोर्निया, ओरेगन, वाशिंगटन, ब्रिटिश कोलंबिया, दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप में सुनामी सलाह जारी की गई है।
यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने कैलिफोर्निया-मेक्सिको सीमा से लेकर अलास्का के चिगनिक बे तक सुनामी वॉच जारी किया है. दूसरी तरफ, इक्वाडोर को भी सुनामी की जद में आने वाले देशों की सूची में शामिल किया गया है, जहां 3 मीटर से ऊंची लहरें खतरा बन सकती हैं.
रूस की भूभौतिकी सेवा के क्षेत्रीय विभाग ने इस भूकंप को 1952 के बाद का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया है. कमचटका के पेट्रोपावलोव्स्क-कमचट्स्की के दक्षिण-पूर्व में आए इस भूकंप ने पूरे प्रशांत क्षेत्र को सतर्क कर दिया है.
रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, अमेरिका से जापान तक सुनामी की चेतावनी जारी#earthquake #tsunami #Russia #Japan #Hawaii #Alaska pic.twitter.com/4SyMnhKMPe
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 30, 2025
यहां भी सुनामी की वॉर्निंग
इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी ने रूस के पास आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है. एजेंसी ने आगाह किया है कि बुधवार दोपहर को 0.5 मीटर से कम ऊंची लहरें इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकती हैं. एक आधिकारिक बयान में एजेंसी ने कहा कि पापुआ क्षेत्र, उत्तरी मालुकु और गोरोंटालो प्रांतों के तटीय क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
सुनामी की चेतावनी के बाद कई देशों में लोग समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह का पालन कर रहे हैं. हवाई में लोग ऊंचे स्थानों की ओर जा रहे हैं, जबकि न्यूजीलैंड में तटीय इलाकों में सावधानी बरतने को कहा गया है.
जापान में भी टोक्यो खाड़ी और अन्य तटीय क्षेत्रों में लोग अलर्ट पर हैं. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है और लोगों से शांत रहकर सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.