Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग चार वर्ष का समय पूरा होने वाला है, लेकिन अभी तक शांति समझौते पर कोई बात नहीं बनी है. इस युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका सहित कई देशों के प्रयासों के बीच दोनों देशों का संघर्ष और भी गहराता जा रहा है. मामले में रूस ने चार दिनों के अंदर यूक्रेन पर दूसरा बड़ा हमला किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बनाया है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका सहित कई देश दोनों के बीच शांति स्थापित करने की प्रयास में लगे है. हालांकि, रूस ने इन कोशिशों को नजरअंदाज करते हुए हमले तेज कर दिए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने रात भर में आठ क्षेत्रों पर करीब 300 ड्रोन, 18 बैलिस्टिक मिसाइलें और सात क्रूज मिसाइलें दागीं. जेलेंस्की ने कहा कि उत्तर-पूर्वी खार्किव क्षेत्र में एक मेल डिपो पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं. राजधानी कीव में कड़ाके की ठंड (-12 डिग्री सेल्सियस) के बीच लाखों घरों की बत्ती गुल हो गई है.
इससे चार दिन पहले भी रूस ने रातभर में सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलें दागी थीं. इस हमले में उसने शक्तिशाली हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया, जो युद्ध में केवल दूसरी बार था. माना जा रहा है कि यह हमला कीव के नाटो सहयोगियों के लिए एक चेतावनी थी कि रूस पीछे नहीं हटेगा.
रूस लगातार यूक्रेन के बिजली और पानी के ढांचे को बना रहा निशाना
कड़ाके की सर्दी में रूस लगातार यूक्रेन के बिजली और पानी के ढांचे को निशाना बना रहा है. यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि रूस सर्दियों को हथियार बना रहा हैं. ओडेसा में भी हमलों से अस्पताल, स्कूल और रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है और 6 लोग घायल हुए हैं.
अमेरिका ने रूस के इन हमलों की निंदा की
अमेरिका ने रूस के इन हमलों की कड़ी निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के उप राजदूत टैमी ब्रूस ने कहा कि रूस लड़ाई को खतरनाक तरीके से बढ़ा रहा है. उन्होंने ऊर्जा ढांचे पर हमलों और नागरिकों की मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने किया दावा
दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने रात भर में 11 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. इनमें से सात ड्रोन रोस्तोव इलाके में नष्ट किए गए. यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तगानरोग शहर में ड्रोन बनाने वाली एक कंपनी को निशाना बनाया था.

