Satyapal Malik: सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ कार्रवाई की है. सीबीआई ने उनके परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है. न्यूज एजेंसी एएनआई सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की सुबह से दिल्ली में मलिक के यहां कार्रवाई चल रही है.
जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पर CBI ने छापेमारी की है. दरअसल, सीबीआई ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में यह छापेमारी की है. बीमा घोटाले के मामले में सीबीआई सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मार चुकी है.
मालूम हो कि वर्ष 2019 में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ के सिविल काम का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार हुआ था. सत्यपाल मलिक, जो 23 अगस्त 2018 से 30 अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे. मलिक का आरोप था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी.