Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां रायगढ़ जिले में लोगों के दिल की धड़कने बढ़ाने वाली संगीन वारदात हुई है. एक ही परिवार के चार लोगों का अज्ञात हमलावरों बेरहनी से कत्ल कर दिया है. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
यह संगीन वारदात खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसुकेला गांव में हुई है. घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की इस वारदात को कुल्हाड़ी से अंजाम दिया गया है. मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (45 वर्ष), उनकी पत्नी सहोदरा उरांव (40), बेटे अरविंद उरांव (12) और बेटी शिवांगी उरांव (5 वर्ष) के रूप में हुई है.
गोबर के ढेर में छिपाई गई थी लाशें
खरसिया क्षेत्र के पुलिस अनुमंडलीय अधिकारी प्रभात पटेल ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को गांव के राजीवनगर मोहल्ले में एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने पाया कि चारों शवों को घर के पीछे बाड़े में गोबर के ढेर के नीचे छिपाया गया था.
हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद, जांच में जुटी हैं पुलिस
शवों पर कुल्हाड़ी से किए गए गहरे चोट के निशान मिले हैं.पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस हत्याकांड के पीछे के कारणों और आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.