Pahalgam Terror Attack: मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बेसराण इलाके में बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया. आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए 26 लोगों पर गोलियों की बौछार कर करते हुए हत्या कर दी. इन आतंकवादियों ने कुछ ही मिनटों में कितनी ही महिलाओं की मांगें सूनी कर दी और कितने ही बच्चों के माथे से पिता का साया छीन लिया. वहीं एक घोड़ेवाला टूरिस्ट को बचाने में आतंकियों से भिड़ते हुए अपनी जान गवा बैठा. इस आतंकी घटना को लेकर देशभर में भारी आक्रोश है.
आदिल ने आतंकवादी का हथियार छीनने की कोशिश की
इस आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक सैयद आदिल हुसैन शाह की भी जान चली गई, जो लोकल हॉर्स राइडर था. दरअसल, आदिल शाह ने टूरिस्ट की जान बचाने के लिए आतंकवादी का हथियार छीनने की कोशिश की. आदिल ने आतंकवादी से दो-दो हाथ किए, इस दौरान दूसरे आतंकी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आदिल अपने परिवार में कमाने वाला एक मात्र सदस्य था. उसकी कमाई से उसके परिवार का भरण-पोषण होता था. वह घोड़ों की सवारी करवाता था. वह घोड़ों पर पर्यटकों को लाने और ले जाने का काम करता था.
आदिल के जनाजे की नमाज में शामिल हुए CM उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सैयद आदिल हुसैन शाह के जनाजे की नमाज में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हापतनार में मृतक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. अब्दुल्ला ने कहा, “शायद उसने आतंकियों को रोकने की कोशिश की और एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश की, इसलिए उसे निशाना बनाया गया.” मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें परिवार का ख्याल रखना होगा और उनकी मदद करनी होगी. मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे.”