बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैकः पाकिस्तान ने क्वेटा के लिए निलंबित की रेल सेवाएं

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Train Hijack: क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अभी भी बलूच विद्रोहियों के कब्जे में हैं. अब तक 150 से अधिक बंधकों की रिहाई संभव हो सकी है, लेकिन 100 से ज्यादा बंधक अभी भी बलूच आर्मी की गिरफ्त में है. पाकिस्तान सरकार ने ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए क्वेटा के लिए रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इस बीच बलूच आर्मी ने ट्रेन हाईजैक के समय का वीडियो भी जारी किया है.

बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जाफर एक्सप्रेस सामान्य तरीके से जा रही है. इस बीच ट्रेन को टारगेट करते हुए धमाका किया जाता है. धमाके के बाद ट्रेन रुक जाती है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैक हुए करीब 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों का ऑपरेशन जारी है.

जानें क्या-क्या हुआ था
मालूम हो कि पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था, लेकिन इस बीच बोलान के पास हमला हुआ. ट्रेन जहां से गुजर रही थी वह पहाड़ी इलाका है. यहां कई सुरंगें भी हैं जिस कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी करना पड़ी. इसी का फायदा उठाकर बीएलए ने इंजन को निशाना बनाकर धमाका किया, जिसके बाद ट्रेन रुक गई थी. इस हमले को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है. यह पूरा इलाका पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा हुआ है, जिस वजह से मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि चुनौतियों के बावजूद सेना का मनोबल बना हुआ है.

Latest News

PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Denmark Green Strategic Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की....

More Articles Like This