Trump Davos Plane Glitch: मंगलवार की रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयर फोर्स वन विमान जॉइंट बेस एंड्रयूज से दावोस के लिए रवाना हुआ, लेकिन उड़ान के कुछ देर बाद मामूली तकनीकी खराबी की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा. इसके बाद राष्ट्रपति के दल ने बैकअप विमान से स्विट्जरलैंड के दावोस के लिए उड़ान भरी.
यह राष्ट्रपति ट्रंप की दोबारा पद संभालने के बाद वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पहली प्रत्यक्ष उपस्थिति है. दावोस में WEF की बैठक 19 से 23 जनवरी तक चल रही है, जहां ट्रंप आज अमेरिकी नीतियों पर बोलने वाले हैं. रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कम गैस कीमतों और मजबूत अर्थव्यवस्था का जिक्र किया.

