UP: बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में हादसा, फैला करंट, मची भगदड़, दो की मौत, 29 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बाराबंकी: बीती देर रात उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया. यहां सावन के तीसरे सोमवार को पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े लोगों के बीच बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर गया. इसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.

बंदरों के उछल-कूद करने से टूटा बिजली का तार

जानकारी के अनुसार, सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. रात करीब 12 बजे के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ था. इसी दौरान करीब 2 बजे मंदिर बंदरों द्वारा उछल-कूद करने की वजह से परिसर में बिजली का चार टूटकर टीनशेड पर गिरने से करंट फैल गया, जिससे वहां शोर-शराबा के बीच भगदड़ मच गई.

करंट फैलने से अफरा-तफरी के बीच मची भगदड़

लोग अफरा-तफरी के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पहले से ही पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन हादसे की सूचना मिलते भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है.

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित अन्य आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएम ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. इसकी वजह से करंट फैला और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 29 लोग घायल हैं. 2 की हालात को गंभीर देखते हुए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली का तार गिरने से हुए हादसे को संज्ञान में लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

Latest News

बुलंदशहर: क्लास रूम में बेहोश होने लगे छात्र, मचा हड़कंप, 60 से अधिक की तबियत बिगड़ी

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां खानपुर क्षेत्र के गांव कनौना में...

More Articles Like This