UP Encounter: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मुठभेड़, पुलिस ने एक लाख के इनामी को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Encounter: रविवार की देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के ज़ीरो प्वाइंट की सर्विस लेन के पास लखनऊ पुलिस की एक इनामी बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को ढेर कर दिया. पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, रिवाल्वर और कार बरामद दिया.

चेकिंग के दौरान आता दिखा बदमाश

कैब चालक योगेश पाल सहित दो कैब ड्राइवर से लूट और हत्या के मामले में पुलिस बदमाश गुरुसेवक की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और पारा थाने की पुलिस रविवार की देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के ज़ीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी.

रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

इसी दौरान कार से गुरुसेवक आता दिखाई दिया. पास आने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुरुसेवक को गोली लगी. पुलिस तत्काल उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने गुरुसेवक के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर और आर्टिगा कार बरामद किया है.

मारे गए बदमाश गुरुसेवक पर था एक लाख का इनाम

पुलिस ने बताया कि लखनऊ के वादलखेड़ा के रहने वाले कैब चालक योगेश पाल की कार बुकिंग के बहाने से गायब होने पर उनके परिजनों ने 29 सितंबर को पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसकी जांच के दौरान के गुरुसेवक और उसके साथियों का पता चला. आरोपियों ने योगेश की लूट के दौरान हत्या करने के बाद शाहजहांपुर में ट्रेवलर चालक अवनीश की भी हत्या की थी. आरोपियों ने हत्या के बाद गाड़ी भी लूट ली थी. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम था.

Latest News

Gaza Peace Plan: हमास ने सात बंधकों को रिहा किया, इजरायल में जश्न का माहौल

Hamas Releases Israeli Hostages: हमास ने गाजा युद्ध विराम के तहत पहले सात बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप...

More Articles Like This