UP: यूपी के सुल्तानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली का निशाना बनाते हुए अपनी जिंदगी की कहानी खत्म कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश ने खुद को सीने में मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सुल्तानपुर के कूरेभार के गलिबहा गांव में हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह (35 वर्ष) ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसने अवैध असलहे से सीने में गोली मारी. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दुर्गेश की मौत हो चुकी थी.
दो दिन पहले ही घर लौटा था दुर्गेश
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विजयंत मिश्रा पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए. परिवार के लोगों के अनुसार दुर्गेश दो दिन पहले ही प्रदेश से अपने घर लौटा था. मृतक दुर्गेश अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसके बड़े भाई अजय सिंह और राघवेंद्र सिंह हैं. दुर्गेश अविवाहित था.
सीओ आशुतोष कुमार ने बताया
बल्दीराय सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके सीने में गोली लगी है. मृतक कूरेभार थाने का हिस्ट्रीशीटर है. घटना को लेकर हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं.
दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया था अंजाम
बताया गया है कि 1 सितंबर 2008 को सुल्तानपुर के कादीपुर में एलआईसी (LIC) शाखा में दिनदहाड़े एक बड़ी डकैती हुई थी. असलहों से लैस बदमाश शाखा के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड सत्य प्रकाश तिवारी की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर उसकी बंदूक छीन ली थी और शाखा के अंदर घुस गए थे.
5 नवंबर को आना था कोर्ट का फैसला
बदमाश शाखा से कुल 13 लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे. शाखा के तत्कालीन प्रबंधक ईश्वर देव सिंह ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था. जिसमें कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. मृतक दुर्गेश बाहर रह रहा था, 29 अक्तूबर को कोर्ट में आरोप तय होना था, जिसको लेकर वो घर आया और वहां से कोर्ट गया. कोर्ट ने आरोप तय किया था. 5 नवंबर को फैसला आना था. आरोपी पर गैंगेस्टर सहित कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं.

