UP: दिवाली के बाद खराब हुई लखनऊ की आबो-हवा, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: दीपावली पर सोमवार की देर रात जमकर आतिशबाजी हुई. फिजां में पटाखों की तेज आवाज गूंजती रही. दिवाली के बाद राजधानी लखनऊ की हवा पर प्रदूषण का साया छा गया है. सोमवार की रात आतिशबाजी के बाद शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. मंगलवार को लखनऊ का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 246 दर्ज किया गया, जो ऑरेंज जोन में आता है.

विशेषज्ञों के मुताबिक

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. सांस संबंधी दिक्कतों, आंखों में जलन, सिरदर्द और हृदय रोग के खतरे को बढ़ा सकता है. उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

मास्क पहनकर ही घर से निकलें

पर्यावरण विशेषज्ञों ने बताया कि प्रदूषण का मुख्य कारण पटाखों का धुआं, वाहनों का उत्सर्जन और मौसम में ठंड के कारण धुंध का जमाव है. उन्होंने लोगों से अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचने, बुजुर्गों को बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी है.

Latest News

जुबीन गर्ग के सिंगापुर में आखिरी लोकेशन, होटल की CCTV फुटेज और अन्य सबूत जुटा रही असम की SIT

Guwahati: असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया था. फिलहाल संदिग्ध...

More Articles Like This

Exit mobile version