US: फलस्तीनियों पर हमले की योजना बना रहा हमास, अमेरिका ने की चेतावनी, कहा…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: अमेरिका ने शनिवार को हमास को सख्त चेतावनी दी. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि हमास गाजा में फलस्तीनी लोगों पर सुनियोजित हमले की तैयारी कर रहा है. यदि हमास ऐसा करता है तो यह इस्राइल के साथ हुए संघर्षविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन होगा. 7 अक्तूबर को हमास के हमलों के दो साल तक चले युद्ध को खत्म करने में यह संघर्षविराम मददगार साबित हुआ है.

एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे भरोसेमंद खुफिया रिपोर्ट मिली हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि हमास संघर्षविराम का गंभीर उल्लंघन करने जा रहा है और इस बार यह हमला खुद उसके ही लोगों पर होगा. बयान में कहा गया कि अमेरिका ने गाजा शांति समझौते की गारंटी देने वाले देशों को सूचित कर दिया है कि हमास की ओर से गाजा के लोगों पर हमले कर संघर्षविराम का उल्लंघन कर सकता है.

बयान में कहा गया कि फलस्तीनी लोगों पर यह सुनियोजित हमला संघर्षविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन होगा और इससे मध्यस्थता के जरिए अब तक जो प्रगति हुई है, वह भी खतरे में पड़ जाएगी. अमेरिका ने अन्य गारंटी देने वाले देशों के साथ मिलकर हमास से अपील की है कि वह ऐसे किसी भी कदम से पीछे हटे, जो आम नागरिकों को खतरे में डाले या क्षेत्र में पहले से ही नाजुक शांति व्यवस्था को अस्थिर करे.

बयान में कहा गया कि गारंटी देने वाले देशों की अपील है कि हमास संघर्ष विराम की शर्तों का पूरी तरह पालन हो. यदि हमास यह हमला करता है, तो गाजा के लोगों की सुरक्षा और संघर्ष विराम की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि अमेरिका आम नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उसने यह भी कहा कि हमास की ओर से कोई भी आक्रामक कदम संघर्षविराम का उल्लंघन होगा और लंबे समय से चल रही शांति वार्ताओं को भी नुकसान पहुंचाएगा.

Latest News

Diwali Rangoli Designs: दिवाली पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली, खिल उठेगा घर का कोना-कोना

Diwali Rangoli Designs: हिंदू धर्म के प्रमुख त्‍योहारों में से एक है दीपावली. कल देश भर में दीपावली का...

More Articles Like This

Exit mobile version