Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही मचा रही है. भारी से बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पर्वतीय इलाकों में आज (रविवार) भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून सहित पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही प्रदेशभर में तेज बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की भी संभावना है. आने वाले दिनों की बात करें तो, 15 अगस्त तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा.
राज्य में दो NH सहित 145 मार्ग बंद
भारी बारिश की वजह से राज्य में दो एनएच सहित 145 मार्ग बंद है. मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पीएमजीएसवाई की 94, लोक निर्माण विभाग की 47 और एनएच की दो सड़क बंद है. इसके अलावा बीआरओ के भी दो मार्ग पर आवागमन ठप है.