BJP का ‘मिशन बिहार’: PM Modi करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, अमित शाह भी भरेंगे हुंकार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है. ऐसे में आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य में अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे. हालांकि बिहार आने से पहले, पीएम मोदी ने दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यमों (जैसे ‘बुजुर्गों से संवाद’ और ‘रन फॉर बिहार यूनिटी’) के माध्‍यम से पार्टी के अभियान की दिशा तय कर दी थी, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु विकास, विरासत और एकता रहा.

कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरुआत

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने अभियान की शुरुआत समस्तीपुर ज़िले में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव ‘कर्पूरी ग्राम’ से करेंगे है. जहां वो कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे, जो प्रतीकात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सामाजिक न्याय के एजेंडे पर ज़ोर देने और विपक्षी महागठबंधन के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाएं

कर्पूरी ग्राम के बाद, पीएम मोदी आज ही समस्तीपुर और बेगूसराय में दो विशाल जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. इन रैलियों का उद्देश्य मिथिलांचल और बेगूसराय के औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में माहौल मज़बूत करना है.

अमित शाह की सिवान और बक्सर में जनसभा

खास बात ये है कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे वहीं, दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह भी हुकांर भरेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज सिवान और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. एक ही दिन में पार्टी के दो शीर्ष नेताओं की ओर से चार प्रमुख क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करना यह दर्शाता है कि बीजेपी इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और किसी भी क्षेत्र को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहती.

इसे भी पढें:-Ballia: नेक्स्ट जेन जीएसटी के तहत आयोजित व्यापारी सम्मेलन को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया संबोधित

Latest News

Chhath Puja: इस साल कब है छठ पूजा? जानिए नहाय-खाय, खरना और सूर्य अर्घ्‍य की तिथियां

Chhath Puja 2025: लोक आस्‍था का महापर्व छठ पूजा का आगाज होने वाला है. चार दिनों तक चलने वाले...

More Articles Like This

Exit mobile version