Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी जंग चरम पर है. ऐसे में सभी पार्टियां लोगों को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे करने में जुटे हुए है. इस दौरान एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाओं संबोधित करेंगे तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी राज्य में कुल 15 रैलियां करेंगे.
NDA की भव्य जीत का जताया भरोसा
पीएम मादी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि वे गुरुवार को मुजफ्फरपुर और छपरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे बिहार के परिवारजन इस चुनाव में बीजेपी-एनडीए की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे. मुझे जनता से संवाद का सौभाग्य मिलेगा. वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियां कर एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी.
कांग्रेस अध्यक्ष भी करेंगे तीन रैलियों को संबोधित
प्रधानमंत्री के अलावा, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार में तीन रैलियों और कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रचार अभियान में शामिल होंगे. वही, इस हफ्ते के अंत तक प्रियंका गांधी भी बिहार पहुंचेंगी. बता दें कि कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार, पप्पू यादव, सचिन पायलट, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला और अशोक गहलोत शामिल है.
इसे भी पढें:-मुंबईः दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना NCB के फंदे में, गोवा से दबोचा

