Bihar Election: अलीनगर में गरजे अमित शाह, कहा- लालू-राबड़ी ने किए कई घोटले, BJP को वोट देने की अपील की

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभाओं का क्रम शुरु हो गया है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने दरभंगा के अलीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे अमित शाह ने मिथिलावासियों से लोकगायिका को वोट देने की अपील की है. शाह ने कहा कि मिथिला की धरती से मैं स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा को प्रमाण कर अपने संबोधन की शुरुआत कर रहा हूं. कहा कि पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देकर मिथिलावासियों को सम्मान देने का काम किया.

सीएम और पीएम के लिए सीटें खाली नहीं हैं

गृह मंत्री शाह ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू और सोनिया को मैं कहना चाहता हूं कि सीएम या पीएम की सीट खाली नहीं है. वहां पीएम मोदी हैं और यहां पर सीएम नीतीश कुमार हैं. देश और बिहार में कोई भी सीट खाली नहीं है. आप लोग बताओ लालू और राबड़ी ने बिहार के लिए कुछ किया है? मैं बताता हूं कि लालू-राबड़ी ने लैंड फॉर जॉब, बाढ़ राहत घोटला सहित कई घोटले किए. कांग्रेस पार्टी ने 2004 से 2014 तक 12 लाख करोड़ के घोटाले किए.

बिना राजनीतिक बैकग्राउंड वाली मैथिली को दिया टिकट: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने राजनीति में युवाओं को हमेशा मौका दिया. पीएम मोदी ने कहा है कि एक लाख युवाओं को भाजपा पंच, सरपंच, विधायक और सांसद का टिकट देकर चुनाव लड़वाएगी. लालू जी के पार्टी वाले पूछते हैं कि भाजपा ने किसको टिकट दिया. हमने 25 साल की युवा मैथिली ठाकुर को बिना कोई राजनीतिक बैकग्राउंड के टिकट दिया. आप बताओ क्या राजद कांग्रेस में ऐसा हो सकता है. लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. केवल भाजपा ही है, जो परिवारवाद की राजनीति को नहीं मानती है. भाजपा ही केवल युवाओं को मौका दे सकती है.

पीएफआई वालों को पीएम मोदी ने जेल भेजा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी ही सरकार ने पीएफआई वालों को जेल भेजा. मोदी सरकार ने इस देश में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की परंपरा कायम की. पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई वाले पहुंचे गए. कांग्रेस की सरकार में पीएफआई बना, लेकिन किसी ने बैन नहीं लगाया, लेकिन पीएम मोदी ने पीएफआई पर बैन लगाया और सलाखों के पीछे भेज दिया. आप बताइए क्या लालू और राहुल की सरकार बनी तो पीएफआई वाले जेल में रहेंगे क्या? सरकार बनते ही पीएफआई वालों को जेल से बाहर निकाल देंगे.

दरभंगा में मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू होगी: अमित शाह

शाह ने कहा कि 2027 में हम लोग संसार के तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएंगे. दरभंगा में पीएम मोदी ने 216 करोड़ की लागत से शोभन-बायपास बनाया. पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे की नींव रखी. कमला नदी पर नया पुल बनाया. आजादी के बाद पहली बार कमला नदी पर पुल बना. रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. अब जल्द ही दरभंगा में मेट्रो भी आने वाली है. इसके अलावा वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेनें दरभंगा से चलाई जा रही है. दरभंगा के लिए एम्स बनने की भी शुरुआत हो गई है. किसी को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोई भी बीमारी आएगी तो दरभंगा एम्स में इलाज होगा.

पीएम मोदी ने पांच लाख तक का इलाज कर दिया है मुफ्त

पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच लाख तक का इलाज मुफ्त कर दिया है. इतना ही नहीं 44 लाख गरीबों के घर बन चुके हैं और 20 लाख घर अप्रूव किए गए हैं. वह भी जल्द मिल जाएगा. मखाना बोर्ड की स्थापना की जा रही है. बाढ़ मुक्त बनाने के लिए पश्चिमी कोसी नहर बनाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने एक करोड़ 25 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये दिए. गृह मंत्री ने 6 नवंबर और 12 नवंबर को एनडीए को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कहा कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. आप सभी एनडीए के प्रत्याशी को वोट करें.

Latest News

एशिया-प्रशांत कमर्शियल रियल एस्टेट निवेश 2025 Q3 में 63.8 अरब डॉलर पर पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कमर्शियल रियल एस्टेट में निवेश 2025 की तीसरी तिमाही में अब तक के उच्चतम स्तर तक...

More Articles Like This