Bihar Election: महागठबंधन का साझा घोषणा पत्र जारी, तेजस्वी यादव ने कहा- कोई बिहारी कुछ ठान लेता है तो…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election: महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) ने आगामी विधानसभाा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव ने सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं के साथ इसे जारी किया. इस घोषणा पत्र को ‘तेजस्वी का प्रण पत्र’ भी कहा गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों के लिए खास दिन है. हम लोगों को बिहार को बनाने का काम करना है. हम लोगों ने आपके सामने संकल्प पत्र रखा है. हम लोगों का प्रण है कि बिहार को नंबर वन कैसे बनाएं. यह दलों और दिलों का प्रण पत्र है. अगर हमें अपने प्राण देकर भी इसे पूरा करना पड़े तो इसे पूरा करेंगे. जब भी कोई बिहारी कुछ ठान लेता है तो इसे पूरा करता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ बाहरी शक्तियां बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं, लेकिन हम लोग ऐसा किसी भी हाल में नहीं होने देंगे. मैं सीएम नीतीश कुमार के प्रति सहानभूति रखता हूं. भाजपा और भ्रष्ट अधिकारियों ने नीतीश कुमार को पुतला बनाकर रखा है. भाजपा वाले केवल उनके चेहरे का इस्तेमाल कर रहे है. महागठबंधन ने तो अपना सीएम फेस घोषित कर दिया लेकिन आज तक एनडीए ने घोषणा नहीं किया कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा? आप लोग पीएम मोदी और उनके नेताओं की बातों को सुनेंगे तो हर एक बात नकारात्मक लगेंगी. भाजपा के कोई भी नेता बिहार को आगे बढ़ाने के बारे में कोई बात नहीं करते हैं.

हम लोगों को बिहार बनाने का काम करना है

तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले पांच साल में बिहार का क्या ब्लूप्रिंट होगा? यह अब तक उन लोगों ने तय नहीं किया है. एनडीए में सब लोग विजनलेस हैं. हम लोगों को बिहार बनाने का काम करना है. वे लोग बिहार हथियाने का काम करने में लगे हैं. पहली बात अर्ध सैनिक बलों की 1500 कंपनियों को बिहार चुनाव में लगाया गया है, लेकिन इस सबके बाजवूद जनता वोट की चोरी नहीं होने देगी. हम लोग अधिकारियों से निवेदन करते हैं कि आप लोग न्यायपूर्ण काम कीजिए.

हम लोग झूठे वादे नहीं करेंगे

आज के घोषणा पत्र में जितनी बातें कहीं गई हैं, वह सब लागू की जाएगी. वहीं रोजगार के लिए बजट कहां से लाएंगे? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग झूठे वादे नहीं करेंगे. एक-एक बातों पर एक्सपर्ट से चर्चा की गई है. काफी मंथन के बाद हम लोगों ने यह घोषणा पत्र लाया है. 2020 में भी लोग बोलते थे कि कहां से पैसा लाएगा? लेकिन हम लोगों ने कर के दिखा दिया. 17 महीने में अपने वादे पूरे किए. अब फिर से कह रहे हैं एक एक परिवार को नौकरी देंगे. आप लोग बजट की चिंता मत कीजिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को आने वाली सरकार, आप सभी के लिए बिहार में ही रोजी-रोजगार का प्रबंध करेगी. बिहार का कोई भी बेटी-बेटा मजबूरी में अपने पिता अपनी माता को छोड़ कर बाहर जाने को विवश ना हो, यही प्रार्थना और संकल्प करते हैं. हम लोग बिहार की धरती को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा…

वहीं, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस संकल्प पत्र में मंडी व्यवस्था को चालू करने की बात है. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लाई जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर खूब ध्यान दिया गया है. सरकार बनने के बाद बुजुर्गो का पेंशन 3000 कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में जो भी वादा किया गया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सबसे पहले महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यह केवल घोषणा ही नहीं, बल्कि हमारी प्रतिज्ञा पत्र भी है. महागठबंधन की सरकार बनते ही हम लोग इसे लागू करेंगे.

इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के प्रमुख आईपी गुप्ता ने कहा…

इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के प्रमुख आईपी गुप्ता ने कहा कि बिहार अब बदलने वाला है. आज के घोषणा पत्र में नए बिहार का रोडमैप है. एक नया विजन है. महागठबंधन की सरकार बनने के 20 दिन के अंदर एक प्रतिज्ञा पूरी की जाएगी. सीपीआई एम के नेता अवधेश कुमार ने कहा कि 20 साल में नीतीश सरकार ने बिहार को ठगने का काम किया. बिहार में गरीबी, अपराध, महंगाई चरम पर है. दलितों के साथ अत्याचार है. ऐसी परिस्थिति में जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है.

क्या-क्या है महागठबंधन के घोषणा पत्र में?
  • 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा
  • हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी
  • गरीब परिवार को 500 रुपये में सिलेंडर
  • सभी जीविका सीएम दीदियों को स्थायी किया जाएगा
  • सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा
  • पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा
  • माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 1 दिसंबर से प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता
  • कौशल-आधारित रोजगार का सृजन
  • 5 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे
  • विधवा और बुजुर्गों को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, जिसमें हर वर्ष 200 रुपये की वृद्धि की जाएगी
  • दिव्यांग जनों को 3000 रुपये मासिक पेंशन
  • प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क समाप्त किया जाएगा
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा
  • प्रत्येक अनुमंडल में महिला कॉलेज की स्थापना की जाएगी
  • किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दी जाएगी
  • हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
  • मनरेगा में दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर 300 रुपये किया जाएगा। 100 दिन के कार्य को बढ़ाकर 200 दिन किया जाएगा
  • अनुसूचित जाति/जनजाति के 200 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के विदेश भेजा जाएगा।
  • वक्फ संशोधन विधेयक पर रोक लगाई जाएगी
  • पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता दोगुना किया जाएगा। इनका 50 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा
  • अनुकंपा में 58 वर्ष की सीमा बाध्यता को समाप्त किया जाएगा

नाई, कुम्हार, बढ़ई, मोची, माली इत्यादि जाति के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख रुपये की एकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी

Latest News

29 October 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This