Lok Sabha Election: चुनाव के बीच बंगाल में भारी बवाल, जानिए दोपहर 03 बजे तक कहां कितने प्रतिशत मतदान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Poll: लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी 7वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. आज देश के 7 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. आखिरी चरण में पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इन सब के बीच दोपहर 03 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है.

आज आखिरी चरण के दौरान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बवाल देखने को मिला है. दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र में कुलतली विधानसभा बूथ नंबर 270 पर मारपीट का मामला सामने आया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के दबंगों ने बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की और हाथ तोड़ दिया.

7वें और आखिरी चरण के लिए दोपहर एक बजे तक 40.09 फीसदी, सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान, सुबह 09 बजे तक 11.31% मतदान हुआ है. आइए आपको बताते हैं दोपहर 03 बजे तक के आंकड़े…

दोपहर 03 बजे तक कितने फीसदी हुआ मतदान

दोपहर 03 बजे तक 57 लोकसभा सीटों पर 49.68 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • यूपी 46.83%
  • ओडिशा 49.77 %
  • चंडीगढ़ 52.61 %
  • झारखंड 60.14 %
  • पंजाब 46.83 %
  • पश्चिम बंगाल 58.46 %
  • बिहार 42.95 %
  • हिमाचल प्रदेश 58.41 %

सातवें चरण में दोपहर एक बजे तक 40.09 फीसदी वोटिंग

  • यूपी 39.31%
  • ओडिशा 37.64%
  • चंडीगढ़ 40.14%
  • झारखंड 46.80%
  • पंजाब 37.80%
  • पश्चिम बंगाल 45.07%
  • बिहार 35.65%
  • हिमाचल प्रदेश 48.63%

सुबह 11 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है.

  • बिहार में 24.25 %
  • हिमाचल प्रदेश में 31.92%
  • झारखंड में 29.55%
  • ओडिशा में 22.64%
  • पंजाब में 32.91%
  • उत्तर प्रदेश में 28.02%
  • पश्चिम बंगाल में 28.10%
  • चंडीगढ़ में 25.03%

सुबह 9 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान

सातवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 11.31% मतदान हुआ.

  • बिहार 10.58%
  • चंडीगढ़ 11.64%
  • हिमाचल प्रदेश 14.35%
  • झारखंड 12.15%
  • ओडिशा 7.69%
  • पंजाब 9.64%
  • उत्तर प्रदेश 12.94%
  • पश्चिम बंगाल 12.63%

यह भी पढ़ें: Photo Gallery: वोट डालने के बाद किसी ने ली सेल्फी तो कहीं उमड़ी भारी भीड़, देखिए फोटोज

Latest News

कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के...

More Articles Like This