Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रूझान सामने आने लगे हैं. आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है. इस बार बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े सितारों की भी किस्मत दाव पर लगी है. वहीं, मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत कांग्रेस के विक्रमादित्य से आगे चल रही हैं. नतीजों से पहले कंगना ने देवी मां के मंदिर में जीत का आशीर्वाद लिया.

अब तक के रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत कांग्रेस के विक्रमादित्य से आगे चल रहीं हैं.

कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश में मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं.

कंगना रनौत ने नतीजों से पहले अपनी मां संग देवी मां के मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं.

इस दौरान कंगना ने मां देवी की पूजा अर्चना की.

कंगना रनौत ने दीपक जलाकर मां देवी की आरती भी की.

आरती के बाद कंगना ने माथा टेककर मां की आशीर्वाद भी लिया.

कंगना की मां ने अपनी बेटी की जीत की उम्मीद के साथ उनका मुंह मीठा कराया.


