साउथ के सुपरस्टार्स ने डाला वोट, Allu Arjun, जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी ने की जनता से अपील

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: देश में आज लोकसभा चुनाव का चौथे चरण का मतदान हो रहा है. ये चुनाव 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में साउथ के सुपरस्टार्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिम्मेदार नागरिक होने दायित्व निभा रहे हैं. उन्होंने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला.

अल्लू अर्जुन डाला वोट
आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ के अल्लू अर्जुन भी मतदान करने पहुंचे. वह व्हाइट टी-शर्ट में काला चश्मा लगाकर वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. साथ ही लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘अपना वोट जरुर डालें. ये सभी भारतीय नागरिकों की जिम्मेदारी है. आज का दिन आने वाले 5 साल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में नहीं हूं. मैं निष्पक्ष हूं.’

चिरंजीवी ने किया मतदान
लोकतंत्र के इस महापर्व में मेगा स्टार चिरंजीवी ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर वह अपनी वाइफ सुरेखा के साथ मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद उन्होने न्यूज एंजेसी एएनआई से बात की. इस दौरान चिरंजीवी ने कहा, ‘मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. कृपया घर से निकलें और अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें.’

जूनियर एनटीआर ने किया मतदान
इसके अलावा जूनियर एनटीआर भी मतदान करने पहुंचे. आम जनता की तरह ब्लू शर्ट में जूनियर एनटीआर भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. मतदान के जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘सभी को अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. मुझे लगता है कि आने वाली पीढ़ी के लिए ये अच्छा मैसेज होगा.’

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This