Bigg Boss 19: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए लौट आया है. हमेशा की तरह इस बार भी शो में अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. इस बार भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भी बिग बॉस 19 में एंट्री ली है. उनके इस शो में आने से भोजपुरी फैंस बेहद खुश हैं. वहीं, भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे ने नीलम के नए सफर को लेकर शुभकामनाएं दी हैं.
आम्रपाली ने बढ़ाया Neelam Giri का हौसला
आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुत बड़ी स्टार हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर नीलम गिरी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. आम्रपाली ने नीलम के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो दोनों मुस्कुराती हुई नजर आ रहीं. फोटो शेयर करते हुए आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा, “शुभकामनाएं, नीलम गिरी… हमें पूरा यकीन है कि आप ‘बिग बॉस 19’ में धमाल मचा देंगी… शुभकामनाएं और घर वापस आएं ट्रॉफी के साथ.” आम्रपाली का ये प्यार दोनों एक्ट्रेसेस के मजबूत रिश्ते को दिखाता है.
View this post on Instagram
बलिया जिले की रहने वाली हैं Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट
बता दें कि नीलम गिरी की लोकप्रियता केवल फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज तक ही सिमित नहीं है. सोशल मीडिया पर भी नीलम की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने पटना से अपनी पढ़ाई पूरी की है और मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी निलम ने बड़े सपने देखने की हिम्मत रखी. नीलम ने टिकटॉक और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर डांस और एक्टिंग के वीडियो बनाकर अपनी पहचान बनानी शुरू की थी.
सुपरस्टार पवन सिंह ने के म्यूजिक वीडियो में आईं थीं नजर
नीलम गिरी का टैलेंट देखकर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ में मौका दिया था. इस वीडियो के बाद नीलम रातों-रात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद नीलम कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आईं.
ये भी पढ़ें- डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया फिल्मों से संन्यास लेने का ऐलान..,‘बोले मैं थक गया हूं..!