Bhojpuri: पवन सिंह के नए छठ गीत ने माहौल किया भक्तिमय, देखिए वीडियो

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhojpuri Chhath Geet 2023: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को फैंस पावर स्टार के नाम से बुलाते हैं. हर विशेष समय में सिंगर के गानों का इंतजार फैंस को रहता है. छठ में भी एक्टर के गानों का इंतजार फैंस कर रहे थे. पावर स्टार ने फैंस के मन को रखा. सिंगर का नया गाना रिलीज किया गया है.

गाने के बोल ‘पियरी पहिर लऽ’ है. जो पूरे छठ के वातावरण को भक्तिमय कर रहा है. छठ महापर्व में भोजपुरी गानों की धूम रहती है. एक्टर का नया गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट मे शामिल हो गया है. इस गाने में पवन सिंह और श्वेता झा स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri: जय छठी मैया बोल खेसारी चले गंगा घाट, नया वीडियो गाना मचा रहा तहलका

पवन सिंह की आवाज में है जादू
‘पियरी पहिर लऽ’ गाने को पवन सिंह औऱ शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है. दोनों की आवाज का जादू गाने में सुना जा सकता है. दरअसल, इस गाने में एक्ट्रेस पवन से कहती हैं कि आप जल्दी से पीला कलर का कपड़ा पहन लीजिए क्योंकि सूर्य देवता को अर्घ्य देने में देरी हो जाएगी. इस गाने के वीडियो को काफी शानदार तरीके से शूट किया गया है. पवन सिंह और श्वेता झा की जोड़ी इस गाने में प्यारी लग रही है.

गाने का संगीत कमाल का
इस गाने के संगीत को प्रियांशु सिंह ने दिया है. गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखा है. इस गाने का वीडियो निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इस गाने को 14 नवंबर को यूट्यूब पर मां अंबा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है. इस गाने पर फैंस प्यार की बारिश कर रहे हैं. बात करें व्यूज की तो इस गाने को खबर लिखे जाने तक 1,859,527 लोगों ने देखा है.

यह भी पढ़ें- Chhath Puja: छठ पूजा के बेहतरीन हैं ये आउटफिट्स, आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शनि देव की कृपा से इन 3 राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This