Entertainment: अक्षय कुमार और Tiger Shroff की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब रिलीज होगी मूवी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Entertainment: बॉलीवुड सुपरस्‍टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई है. मूवी की अनाउंसमेंट से ही फैंस रिलीज की राह देख रहे हैं. लंबे समय के बाद आखिरकार अब अक्षय कुमार ने मूवी की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. अक्षय कुमार ने बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के लिए 2024 का बेहद खास दिन चुना है, जिसे जानकर फैंस के चेहरे खिल उठेंगे.

कब रिलीज होगी मूवी?

10 जनवरी को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का लुक सांझा किया. इसके साथ ही एक्‍टर ने कहा, फिल्म की रिलीज को अब बस तीन महीने बचे हैं. इसके साथ उन्‍होंने साफ किया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस वर्ष ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, यानी मूवी 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

होश उड़ाने वाला होगा एक्शन

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. मूवी को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. मूवी में अक्षय और टाइगर श्रॉफ की मस्ती के साथ फुल ऑन एक्शन भी देखने को मिलेगा.

फिल्म में शामिल हैं ये हसीनाएं

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के स्टार कास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मूवी का हिस्सा हैं. वहीं, साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन इस मूवी में विलेन का रोल अदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: Bigg Boss 17: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने किया अंकिता लोखंडे का सपोर्ट, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘उनके परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश…’

Latest News

TVS Suzuki October Sales: जीएसटी सुधार और मजबूत फेस्टिव डिमांड के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री में आया उछाल

TVS Suzuki October Sales: जीएसटी 2.0 सुधारों और मजबूत फेस्टिव डिमांड के चलते अक्टूबर महीने में दोपहिया वाहनों की...

More Articles Like This

Exit mobile version