कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में Chris Martin ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, स्टेडियम की गूंज सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chris Martin Chants Jai Shree Ram: फेमस हॉलीवुड बैंड कोल्डप्ले का इंडिया टूर शुरू हो चुका है. रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इसका कॉन्सर्ट हुआ. इस शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. क्रिस मार्टिन ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का खूब मनोरंजन किया. इसी बीच कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस मार्टिन जय श्री राम का नारा लगाते नजर आ रहे हैं.

जय श्री राम का नारा सुन गूंज उठा स्टेडियम

कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन फैंस द्वारा उठाए गए हॉर्डिंग से मैसेज पढ़ते हैं. उन्हें पढ़कर क्रिस ने ‘जय श्री राम’ कहा. जिसके बाद पूरा स्टेडियम ‘जय श्री राम’ के नारे से गूंज उठता है. हाल ही में क्रिस अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर गए थे, जिसके बारे में उन्होंने कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस को बताया. उन्होंने कहा- मैंने आपको कल मंदिर में देखा था, मुझे आप याद हैं.

क्रिस मार्टिन ने फैंस से मांगी माफी

वहीं, कॉन्सर्ट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस मार्टिन अपने फैंस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह हमारा भारत का चौथा विजिट है और हम दूसरी बार यहां परफॉर्म कर रहे हैं. पहली बार हमने एक लंबा शो किया और हम इससे बेहतर ऑडियंस नहीं पा सकते थे। आज आने के लिए आप सभी को धन्यवाद.’ क्रिस ने आगे कहा- “यह हमारे लिए हैरानी वाली बात है कि ग्रेट ब्रिटेन से होने के बावजूद आप हमारा स्वागत कर रहे हैं. ग्रेट ब्रिटेन द्वारा किए गए सभी बुरे कामों के लिए हमें माफ करने के लिए धन्यवाद”.

गर्लफ्रेंड डकोटा संग किए थे मंदिर के दर्शन

कॉन्सर्ट से एक दिन पहले क्रिस मार्टिन ने अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन संग मुंबई के बाबुलना मंदिर में गए थे. यहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए. वहीं, डकोटा ने नंदी महाराज के कान में विश भी मांगी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारत में कोल्डप्ले की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब कोल्डप्ले का अगल कॉन्सर्ट 21 जनवरी को होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय पुरुष टीम ने जीता पहला खो-खो विश्व कप, नेपाल को 54-36 से हराया

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version