कल्कि एडी 2898 के सीक्वल से Deepika Padukone बाहर, पोस्ट शेयर कर मेकर्स को मारा ताना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deepika Padukone: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि एडी 2898’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. यह फिल्म पहले भाग की सफलता के बाद दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है, लेकिन अब इसके दूसरे भाग में दीपिका नजर नहीं आएंगी. इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के निर्माताओं ने की. इसको लेकर फिल्म का निर्माण कर रही कंपनी वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए आधिकारिक बयान जारी किया था.

फिल्म को पूरे समर्पण की जरूरत होती है

वैजयंती मूवीज ने पोस्ट में लिखा, ”’कल्कि एडी 2898′ जैसी फिल्म को पूरे समर्पण की जरूरत होती है. लंबे समय तक साथ काम करने के बावजूद, इस बार हमारे और दीपिका के बीच साझेदारी नहीं बन पाई. इसलिए यह फैसला लेना पड़ा. हम दीपिका को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.” हालांकि, फैंस इस फैसले के पीछे की असली वजह पर काफी अटकलें लगा रहे हैं. माना जा रहा है कि दीपिका पादुकोण अपनी अन्य फिल्मों और ब्रांड कमिटमेंट्स में बिजी हैं, जिस कारण वह ‘कल्कि’ सीक्वल को समय नहीं दे पा रही हैं.

Deepika Padukone ने शेयर किया पोस्ट

मेकर्स के इस फैसले के बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमय पोस्ट साझा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”फिल्म की सफलता से ज्यादा जरूरी यह होता है कि आप किन लोगों के साथ काम कर रहे हैं.” उन्होंने आगे बताया कि वह इस वक्त शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. दीपिका ने लिखा, ”18 साल पहले ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने मुझे सिखाया था कि फिल्म बनाते वक्त का अनुभव और आपकी टीम सबसे ज्यादा मायने रखती है.”

कल्कि एडी 2898 में नजर आईं थीं एक्ट्रेस

गौरतलब है कि ‘कल्कि एडी 2898’ में दीपिका ने सुमति नाम की महिला का अहम किरदार निभाया था. उनका किरदार एक प्रेग्नेंट महिला का था, जो एक वैज्ञानिक प्रोजेक्ट का हिस्सा थी और जिसे भविष्य में कल्कि नामक महायोद्धा की मां बनने की भविष्यवाणी से जोड़ा गया था. उनकी भूमिका को दर्शकों ने काफी सराहा था. वहीं, दीपिका की नई फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसमें शाहरुख खान एक डॉन की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी को खतरनाक दुनिया में जीना सिखाते हैं.

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को SC से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रायल रहेगा जारी

Latest News

‘टैरिफ को जादुई छड़ी मानते हैं ट्रंप’: अमेरिकी राष्‍ट्रपति पर बरसे शशि थरूर, कहा- उनके बयान और फैसले से भारत में रोष

Shashi tharoor: कांग्रेस सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि, भारत पर लगाए...

More Articles Like This

Exit mobile version