Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अल‍विदा, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. वे 89 साल के थे और “ही-मान” के नाम से मशहूर थे. धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थे, इसके बाद उन्हें घर ले जाया गया था, जहाँ उनका उपचार चल रहा था. समाचार एजेंसी IANS की खबर मुताबिक, धर्मेंद्र का निधन हो गया है उनका अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा. धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था.

सांस लेने में हो रही थी परेशानी

धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. 10 नवंबर को उनकी सेहत गंभीर हो गई, जिसके बाद पूरा परिवार उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचा. धर्मेंद्र से मिलने हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, करण देओल और राजवीर देओल, अभय देओल सभी हॉस्पिटल पहुंचे थे.

धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे ये एक्टर्स

वहीं सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा, अमीषा पटेल भी धर्मेंद्र से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे.

धर्मेंद्र का 65 साल का लंबा करियर

धर्मेंद्र ने 1960 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वे पहली बार फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” में नजर आए. इसके बाद 1961 में रिलीज हुई फिल्म “बॉय फ्रेंड” में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया. धर्मेंद्र ने अपने 65 साल लंबे करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में “शोले” (1975), “चुपके-चुपके” (1975), “सीता और गीता” (1972), “धरमवीर” (1977), “फूल और पत्थर” (1966), “जुगनू” (1973) और “यादों की बारात” (1973) शामिल हैं.

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी लगातार फिल्मों में काम कर रहे थे. उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ इसी साल रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में उन्होंने अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया है. ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां कीं. पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं.

वहीं, दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ हुई. प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया था, तो धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी. हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश ने भारत से की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रर्त्‍यपण की मांग, लिखी चिट्ठी   

Latest News

चांद से चेहरा पाने के लिए करें रतनजोत का इस्‍तेमाल, बाल झड़ने की परेशानी से मिलेगी निजात

Ratanjot: रतनजोत एक औषधीय पौधा है, जो हिमालय क्षेत्र के साथ-साथ उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी पाया जाता...

More Articles Like This