दिग्गज अभिनेता Anupam Kher ने न्यूयॉर्क में मनाया योग दिवस, कहा- ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International Yoga Day 2025: बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर, जो वर्तमान में न्यूयॉर्क में हैं, ने बिग एपल के टाइम्स स्क्वायर में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने इस अवसर को भारतीय संस्कृति और योग की महत्ता को वैश्विक स्तर पर फैलाने का एक शानदार मौका बताया.

अभिनेता ने शेयर किया वीडियो

अनुपम (Anupam Kher) ने इंस्टाग्राम पर शनिवार सुबह टाइम्स स्क्वायर में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं. एक वीडियो में अनुपम खेर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं: “नमस्ते, इस दुनिया की सबसे प्रसिद्ध जगह पर योग करते देखना बहुत अच्छा लगता है. मैं बचपन से अपने दादा जी को योग करते हुए देखता आया हूं. योग सिर्फ हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं है, बल्कि हमारे मन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह एक शानदार पहल थी.” दूसरी तस्वीरों और वीडियो में अनुपम खेर को टाइम्स स्क्वायर में लोगों के साथ योग करते हुए देखा जा सकता है.

न्यूयॉर्क में योग: मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात

इस पोस्ट को शेयर करते हुए (International Yoga Day 2025) अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में योग: मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात थी कि मैं भारत की तरफ से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस प्रसिद्ध जगह पर मौजूद रहा. धन्यवाद मुझे इस खास आयोजन में बुलाने के लिए. इस शानदार माहौल में योग करना अद्भुत एहसास था. जय हिंद.”

21 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक खास दिन है, जो हर साल 21 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है. यह दिन योग की महत्ता को पहचानने के लिए है. योग दिवस मनाने का अधिवेशन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में दिया था, जिसे मंजूरी दी गई.

अनुपम खेर वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर इन दिनों फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इस फिल्म को निर्देशित किया है. फिल्म में शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टक्कर और नासिर अहम किरदार में हैं. ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘ABCD 2’ को पूरे हुए 10 साल, खुशी से झूमे Varun Dhawan, शेयर किया खास वीडियो

Latest News

गाजा पर कब्जे के फैसले को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का इजरायल को अल्टीमेटम, कही ये बात

Israel Palestinian Conflict : इजरायल के गाजा पर नियंत्रण करने वाले घोषणा का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने...

More Articles Like This

Exit mobile version