नातिन Navya को Jaya Bachchan ने दी रिलेशनशिप एडवाइस, बोलीं- “आजकल के बच्चों को शादी अपने…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Navya Naveli Nanda Relationship: बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने हाल ही में ‘व्हाट द हेल सीजन 2’ के अंतिम एपिसोड में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को एक रिलेशनशिप एडवाइस दी थी. जया और नव्या कई बार नानी-नातिन कम और दोस्त ज्यादा लगती हैं. हालांकि, कभी-कभी सख्त होकर जया अपनी नातिन को समझाती भी है. इसी बीच पॉडकास्ट में जब तीनों रिलेशनशिप को लेकर बात करती नजर आई तो फैंस ने खूब एन्जॉय किया.

नातिन को नानी ने दी सलाह

हाल ही में हुए इंटरव्यू में जया बच्‍चन ने नातिन नव्या को उनके पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सलाह दी और कहा कि बात मेरी जनरेशन की हो या श्वेता की हम लोग इस विषय में सोच भी नहीं सकते थे. लेकिन, नव्या के उम्र में बच्चे जब इस अनुभव से गुजरते हैं, तो कही न कही अपने आप में गिल्टी फील करते हैं. ये देखकर मुझे काफी बुरा लगता है,

मुझे लगता है कि आजकल बच्चों में फीलिंग्स और रोमांस की कमी है. इसलिए मुझे लगता है कि आजकल के बच्चों को अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए, जो हमेशा उनका साथ दे. क्योंकि एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी है. जया बच्चन ने आगे कहा, शादी के बाद प्यार तो एक दिन खिड़की के रास्ते बारह चला जाता है.

नव्या ने जया बच्चन से किया सवाल

नव्या नवेली नंदा ने जया बच्चन से पूछा कि क्या दोस्ती के बीच रोमांस रखना सही है या गलत?  खासकर अगर दो लोग सिर्फ दोस्त हैं और रिलेशनशिप में नहीं हैं. नव्या ने आगे पूछा कि क्या आपको लगता है कि अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करना हमेशा काम आता है? इसी बीच जया बच्‍चन ने जवाब दिया ‘रोमांस आउट ऑफ द बॉक्स है’ शादी के बाद यह खत्म हो जाएगा. नव्या ने अपनी बात दोहराते हुए कहा क्या होगा अगर दो लोग सिर्फ अच्छे दोस्त हो इसका मतलब यह नहीं है कि वे रोमांटिक भी होंगे.’

यह भी पढ़े: Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: सगे-संबंधियों को दें हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं, भेजें ये खास मैसेज

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This