वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे Orry ने किया बड़ा कांड, मंदिर कैंप में शराब पीने का लगा आरोप, FIR दर्ज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Orry Booked For Consuming Alcohol: बॉलीवुड सितारों को करीबी दोस्त और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी (Orry) विवादों में घिर गए हैं. जम्मू के कटरा थाने में ओरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज (Orry Booked For Consuming Alcohol) की गई है. दरअसल, उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कटरा के एक 5 स्टार होटल में शराब ही है. शराब पीते हुए ओरी और उनके दोस्तों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे Orry

कुछ दिन पहले ओरी अरने 8 दोस्तों संग माता वैष्णो देवी Vaishno Devi Temple के दर्शन करने के लिए जम्मू पहुंचे थे. यहां वो कटरा के एक 5 स्टार होटल में ठहरे थे. इस दौरान उनपर और उनके साथियों पर शराब पीने का आरोप लगा है. इस मामले के बाद ओरी के खिलाफ 15 मार्च को कटरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

तीर्थ स्थान पर ऐसा करना सख्त मना है

ओरी अपने 8 दोस्तों दर्शन सिंह, रितिक सिंह, पार्थ रैना, राशि दत्ता, शगुन कोहली, अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना, रक्षिता भोगल संग जम्मू पहुंचे थे. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन्हें पहले ही ये जानकारी दी गई थी कि यहां शराब और नॉनवेज खाने की इजाजत नहीं है, क्योंकि तीर्थ स्थान पर ऐसा करना सख्त मना है. मना करने के बावजूद भी ओरी ने अपने दोस्तों संग शराब का सेवन किया.

दोषियों को पकड़ने के दिए गए सख्त निर्देश

जम्मू-कश्मीर एसएसपी रियासी श्री परमवीर सिंह ने ओरी सेमत 8 दोषियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं. ओरी ने आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- नशे में धुत्त होकर रंग लगाया, गलत तरीके से छुआ…, होली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस संग को-एक्टर ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज

Latest News

Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 01 May, 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This