Khesari Lal Yadav ने Anjana Singh और Madhu Sharma से लुंगी बिछाके मांगा प्यार, YouTube पर वीडियो हो रहा वायरल

Must Read

Bhojpuri video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म खिलाड़ी का गाना प्यार मांगे लुंगी बिछाके वैसे तो काफी पुराना है, लेकिन आजकल यह गाना हर जगह धूम मचा रहा है, आपको बता दें कि इस गाने को यूट्यूब पर 22 जुलाई साल 2016 को अपलोड किया गया था,  इस गाने को सरदोही और इंदू सोनाली ने अपनी आवाज दी है. वैसे तो भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हर गाना सुपरहिट होता है. इस गाने के बोल पवन पांडे जी ने दिया है, तो  वहीं इसका म्यूजिक दिया घूंघरू जी ने. 7 साल में इस गाने के वीडियो ने 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज प्राप्‍त किए है.

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ अंजना सिंह और मधु शर्मा (Anjana Singh and Madhu Sharma) ने काम किया हैं. इस फिल्म के इस गाने में अंजना सिंह नें एक लौंडे का किरदार निभाया है, तो मधु शर्मा ने  सेक्सी कुड़ी का. इस गाने के अंत में खेसारी लाल यादव को साड़ी पहनके डांस करते हुए दिखाया गया है. लेकिन, गाने के अंत में खेसारी की साड़ी खुल जाती हैं, जिसके साथ ही खेसारी की पोल भी खुल जाती है. इस विडियो में तीनों  के किरदार को काफी सराहा गया है. उन तीनो के तालमेल को लोगों ने काफी पंसद किया है. अब तक  इस गाने को इंटरनेट पर देखने का आंकड़ा 13,558,689 तक पहुच चुका हैं.

Latest News

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश; जानिए अपडेट

Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय मानसूनी बारिश का दौर जारी है. हाल के दिनों में...

More Articles Like This