अपने निधन की अफवाहों पर बोलें अभिनेता रजा मुराद- ‘मैं अभी जीवित हूं’..दर्ज कराया मुकदमा

Must Read

Mumbai: सोशल मीडिया पर अभिनेता रजा मुराद के निधन की अफवाहों से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा. रजा मुराद और उनके परिवार को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी बीच रजा मुराद ने स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं. रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है.

अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद शिकायत दर्ज कराई

दिग्गज एक्टर रजा मुराद के निधन की खबर उड़ी. अभिनेता रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु के बारे में एक फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा. रजा मुराद ने स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं लेकिन, बार- बार ऐसी अफवाहों का खंडन करते- करते वह थक चुके हैं.

मैं अभी जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं

अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद रजा मुराद ने कहा कि मैं अभी जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं. लेकिन, यह बहुत दुख की बात है कि कुछ लोग बिना सोचे-  समझे ऐसी अफवाहें फैलाते हैं. मैं इन अफवाहों पर बार- बार सफाई देते हुए थक गया हूं. मुझे दुनिया भर से फोन और संदेश आ रहे हैं. लोग मुझे पोस्ट की स्क्रीनशॉट भी भेज रहे हैं. यह न सिर्फ मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार और प्रशंसकों के लिए भी परेशानी का विषय बन गया है.

शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर फैली इस फर्जी पोस्ट की जांच की जा रही है. इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

इसे भी पढें. अहमदाबाद में सीरियाई गैंग का पर्दाफाश, गाज़ा के पीड़ित बनकर मस्जिदों से पैसे वसूलने वाले आए थे भारत

Latest News

2026 में 90% से ज्यादा भारतीय पेशेवर नौकरी खोजने के लिए AI का करेंगे इस्तेमाल: Report

भारत में 90% से ज्यादा प्रोफेशनल्स 2026 में नौकरी तलाशने के लिए एआई का सहारा लेने की योजना बना...

More Articles Like This