Sonnalli Seygall ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं एक्ट्रेस

Must Read
‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने पिछले साल शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अशेष एल सजनानी के साथ सात फेरे लिए थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। इस खुशखबरी पर फैंस और फिल्मी सितारे भी जोड़े को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।
सोनाली सहगल ने शेयर किया पोस्ट
सोनाली सहगल ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए चिप्स खाती दिखाई दी रही हैं और उनके पति हाथ में बेबी बॉटल थामे बीयर पीते नजर आ रहे हैं,जबकि तीसरी फोटो में एक्ट्रेस को एक  बुक पढ़ते हुए देखा गया, जबकि उनके कुत्ते को ‘बड़ा भाई कैसे बनें’ के बारे में एक किताब पढ़ते देखा गया।
पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा प्यारा कैप्शन   
पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा,जिसमे उन्होंने लिखा ‘बीयर की बोतलों से लेकर बच्चे की बोतलों तक… अशेष की जिंदगी बदलने वाली है। जहां तक मेरी बात है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं। मैं एक के लिए खा रही थी अब दो के लिए खा रही हूं। इस बीच, शमशेर एक अच्छा बड़ा भाई कैसे बनें, इस पर नोट्स ले रहा है। बहुत खुश और आभारी हूं। हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें। दिसंबर 2024 में बेबी आ रहा है।’
फैंस ने दी कपल को बधाई
फैंस ने एक्ट्रेस पर प्यार बरसाया और उन्हें इस खुशखबरी के लिए ढेर सारी बधाई दी। एक कमेंट में लिखा था, ‘ओएमी, यह अद्भुत है। बड़ा हग और बधाई।’ जबकि दूसरे ने लिखा, ‘आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई और आशीर्वाद।’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘कैप्शन बहुत पसंद आया। खूबसूरत जोड़ी को बहुत-बहुत बधाई।’

यह भी पढ़ें: Thailand New PM: थाई संसद ने चुनी सबसे युवा पीएम, थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं पैतोंगतार्न शिनावात्रा

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This