Dipika Kakar Liver Tumor: गंभीर बीमारी का शिकार हुईं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, पति शोएब को सताया ये डर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dipika Kakar Liver Tumor: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिक कक्कड़ भले ही टीवी पर नजर नहीं आती हैं लेकिन वो व्लॉग के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है. दीपिक और उनके पति शोएब इब्राहिम व्लॉगिंग करते हैं और फैंस के साथ अपनी लाइफ के सारे अपडेट शेयर करते हैं. इसी बीच शोएब ने दीपिका को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. दरअसल, दीपिका एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गई हैं.

दीपिका को हुई ये गंभीर बीमारी

शोएब इब्राहिम ने (Dipika Kakar Liver Tumor) अपने व्लॉग में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर हो गया है. इस दौरान शोएब काफी उदास नजर आए. उन्होंने कहा- दीपिका ठीक नहीं है, थोड़ा सा उसको पेट में दिक्कत है जो काफी सीरियस है. दरअसल मैं चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में ही थी और उनके पेटे में दर्द हुआ. दीपिका को लगा ये नॉर्मल दर्द है मगर जब ये ज्यादा बढ़ गया तो फिर डॉक्टर के पास लेकर गए. कुछ ब्लड टेस्ट हुए. तब आया कि उनके पेट में इंफेक्शन है.

टेनिस बॉल के साइज का है ट्यूमर

व्लॉग में शोएब ने आगे कहा- हमारे डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहै कि हमे सीटी स्कैन करना होगा. रिपोर्ट में आया कि दीपिका को ट्यूमर है लिवर के लेफ्ट लोब में. वो भी टेनिस बॉल के साइज का है. ये हम सबके लिए बहुत शॉकिंग है. शोएब ने कहा- हम सब बस इसी बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं कैंसर तो नहीं बनेगा. हालांकि अब तक रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया है. ये सुकून की बात है. अभी और टेस्ट भी होने हैं.

दोनों की तगड़ी है फैन फॉलोइंग

टीवी इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद भी दीपिका और शोएब हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों व्लॉग के जरिए अपने फैंस को अपनी लाइफ की अपडेट देते रहते हैं. फैंस उन दोनों की लाइफ में खूब इंटरेस्ट लेते हैं. बता दें कि दीपिका और शोएब की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

ये भी पढ़ें- CANNES FILM FESTIVAL: लोजनित्सा की ‘Two Prosecutors’ ने उजागर किए स्टालिन युग के अत्याचार, दिखाई USSR की असल कहानियां

Latest News

Summer Skin Care: भीषण गर्मी में चेहरे पर दिखने लगा है सनबर्न का असर, तुरंत अपनाएं ये नुस्खे

Summer Skin Care: इन दिनों हर कोई भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. गर्मियों में धूप सबसे ज्‍यादा...

More Articles Like This

Exit mobile version